Gonda News: गोंडा के बरौली गांव में जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा है. जहां सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध तरीके से मदरसा और मस्जिद बनाया गया था. जिस पर आदेश के अनुसार जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में भारी पुलिस फोर्स और तरबगंज एसडीएम की मौजूदगी में जेसीबी लाकर मदरसे को ध्वस्तीकरण किया गया.

गोंडा की तरबगंज तहसील के बरौली में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसे के कुछ हिस्से प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़कर ढहा दिए. यह मदरसा बरौली बरजोर नगर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर बना हुआ था. प्रशासन ने पहले कई बार मदरसा संचालकों को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था. निर्देश का पालन न होने पर जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई.

तरबगंज एसडीएम ने क्या बोला? तरबगंज के एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि यह जमीन सरकारी स्कूल के लिए आवंटित थी. तहसील प्रशासन अब मदरसा संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई दोबारा प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

गोंडा जिले में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए डीएम द्वारा एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. बुलडोजर से की गई इस कार्रवाई के बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के और जगहों पर सरकारी जमीन कब्जा करने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वह जल्द सरकारी जमीन खाली कर दें.

अवैध मदरसे पर नियमानुसार कार्रवाई होगीवहीं पूरे मामले को लेकर उप जिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि यह स्कूल की जमीन थी. इस पर मस्जिद या मदरसा बना हुआ था, उसके ध्वस्तीकरण के आदेश पहले से ही हो गए थे. जिलाधिकारी महोदय के आदेश और उनके निर्देश के क्रम में आज ध्वस्तीकरण करवाया जा रहा है. यह बरौली गांव है, जो मदरसा बना हुआ है. उसमें से कुछ जमीन स्कूल का है. जितना स्कूल का पार्ट है, उसी का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है जो अवैध मदरसा संचालित है. उसे पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर सामने आई राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, किसान नेता ने लिया ये बड़ा फैसला