Mock Drill in UP: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ज्यादा तल्ख हो गया है. ऐसे में युद्ध की स्थिति में हवाई हमलों से बचने के लिए आज उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल होगी. जिसके लिए प्रदेश के 17 जिलों चिन्हित किया गया है, जहां आज 7 मई को मॉक ड्रिल होनी है. ये मॉक ड्रिल क़रीब 15 मिनट तक की जाएगी. जिसमें तमाम नियमों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी. इस मॉक ड्रिल के लिए अलग-अलग जिलों में  अलग-अलग समय तय किया गया है. जिसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है. 

केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश पर यूपी में आज 17 जिलों में मॉक ड्रिल होगी. इस दौरान सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य सेवा समेत अन्य विभागों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. सायरन बजने के बाद से ही मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगी. इसके लिए अलग-अलग जिलों में समय तय किया गया है. उसके मुताबिक नरोरा (बुलंदशहर) में आज शाम 4 बजे सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू होगी. वहीं कानपुर में सुबह 9.30 बजे और शाम 4 बजे, आगरा में रात 8 बजे ये मॉक ड्रिल की जाएगी. 

किस जिले में कितने बजे होगी मॉक ड्रिलइसके अलावा प्रयागराज में 7 मई की शाम 6.30 बजे मॉक ड्रिल होगी जबकि, गाजियाबाद में सुबह 10 बजे और रात 8 बजे, झांसी में शाम 4 बजे, लखनऊ में शाम 7 बजे, मेरठ, सहारनपुर और सरसावा में शाम 4 बजे, मथुरा, चंदौली और बागपत में आज शाम 7 बजे, बरेली में रात 8 बजे, गोरखपुर में शाम 6.30 बजे और मुरादाबाद आज दोपहर 12 बजे ये मॉक ड्रिल संपन्न होगी. 

तय समय के मुताबिक चिन्हित जगहों पर सायरन बजना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगी इस दौरान पूरा ब्लैक आउट होगा. लोगों को अपने-अपने घरों की सभी लाइटों को बंद करना होगा. सायरन बजने के संकेत है कि कभी भी हवाई हमला हो सकता है ऐसे में लोगों को अपने घर में या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा. मॉक ड्रिल के दौरान किस तरह से  एयरफोर्स, चिकित्सा विभाग, फायर डिपार्टमेंट समेत अन्य विभाग समन्वय के साथ काम करेंगे. इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. 

इस दौरान दो तरह से सायरन बजेंगे. एक सायरन हमले की चेतावनी का होगा और दूसरा सायरन इस बात का होगा कि ब्लैक आउट की अवधि अब खत्म हो गई है. मॉक ड्रिल संपन्न हो गई है, इस सायरन की आवाज़ ऊंची और नीची नहीं होगी. लोगों से अपील की गई है कि उन्हें घबराना नहीं है, ये सिर्फ मॉक ड्रिल ही होगी.