Gonda Corona Alert: कोरोना के फैलने के बाद केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. ऐसे में गोंडा का स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. यहां तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड पर है. गोंडा के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज मिलने के बाद नई प्रोटोकोल जारी कर दिया. यहां रोज दो हजार लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया है. सीएमओ कार्यालय में कोई भी बिना मास्क के मिलेगा तो उसको जुर्माना लगाया जाएगा.

गोंडा स्वास्थ्य विभाग के पास पहले की तरह लैब और 126 बैड तैयार हैं. दो ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं, एक ऑक्सीजन प्लांट सर्विसिंग कराया जा रहा है. आपदा से पिछले वर्ष जो स्वास्थ्य कर्मी प्रतिबंध के लिए मिले थे, वह स्वास्थ्य कर्मी की पूर्ति के लिए पत्र लिखा गया. अब तक 29 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 27 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरे डोज के साथ 6 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगवाया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोविड गाइडलाइन का पालन करें. जब तक नए वेरिएंट के जीनोम का पता नहीं लग पाता तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. 

रोज 2000 जांच का लक्ष्य रखा गया

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा डॉक्टर एपी सिंह ने बताया कि हमारी केंद्रीय और प्रदेश दोनों सरकार से गाइडलाइन आ गई है. उसके हिसाब से हमने पूरे जनपद के लिए मीडिया के माध्यम से एक प्रोटोकॉल प्रेषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने प्रतिदिन 2000 जांच का लक्ष्य रखा है. अब तक 29 लाख लोगों को कोविड का टीका और 27 लाख के आसपास दूसरा डोज लग चुका है.

पिछले साल 6 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगा है, हम लोगों ने आग्रह किया है कि जिनको बूस्टर न लगा है वो इस कोविड के माहप्रकोप से पहले ही लगवा लें. उन्होंने भीड़-भाड़ अवॉइड करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर बहुत जरूरी है तो बिना मास्क के कोई मूवमेंट नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि सीएमओ ऑफिस में बिना मास्क के एंट्री पर बैन है और बिना मास्क के पाए जाने पर पनैल्टी भी लगेगी. उन्होंने कहा कि हमारी लैब पूरी तरह से फंग्सनल है, दो ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह फंग्सनल हैं, दो को सर्विसिंग के लिए लिखा गया है.

Akhilesh Yadav on China: 'चीन से हमें दो तरह का खतरा, भारत सरकार को रहना चाहिए सावधान', अखिलेश यादव का बड़ा बयान