Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन शुरू किया है. अब मेरठ पुलिस तीसरी आंख यानी ड्रोन कैमरे से अपराधों और अपराधियों पर निगाह रखेगी, उन पर नियंत्रण पा सकेगी. मेरठ पुलिस ने इस ऑपरेशन की शुरुआत गोकशी, अवैध हथियार और शराब तस्करी के लिए बदनाम इलाके किठौर के तराई इलाके से की. पुलिस ने गंगा के तराई के इलाके में ड्रोन उड़ा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
मेरठ पुलिस ने अपराधियों और अपराध पर नजर रखने का हाईटेक तरीका निकाला है. गोकशी, हथियारों की तस्करी और गंगा किनारे कच्ची शराब के लिए मेरठ के तराई का इलाका बेहद बदनाम रहा है. पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार नए तरीके अपनाती रहती है, लेकिन हथियारों के सौदागर और कच्ची शराब के तस्कर बाज आने को तैयार नहीं है. पुलिस अब इन अपराधियों को तलाशने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, मेरठ पुलिस जमीन पर खड़े होकर आसमानी नजर से अपराधियों को तलाश कर रही है. आसपास के इलाकों में अपराधी पर अब पुलिस ड्रोन से निगाह रख रही है. किठौर के दर्जनों गांव में अब निगरानी शुरू कर दी गई है. अलग-अलग इलाकों में ड्रोन से निगरानी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. ताकि जल्द से जल्द आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाया जा सके. फिलहाल पुलिस का ऑपरेशन कितना रंग लाएगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए प्लान जरूर तैयार कर लिया है और उसे जमीन पर भी उतार दिया है.
किठौर सीओ सुचिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमने किठौर थाना क्षेत्र में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए ड्रोन का उपयोग किया है. ड्रोन का उपयोग करने के पीछे वजह यह है कि खेतों में कई बार अवैध शराब बनती है और उसकी जानकारी हम लोगों को नहीं होती है. ड्रोन से कवरेज करने पर यह पता चल जाता है कि कहां कहां अवैध शराब बन रही है.
इसके साथ ही गौ तस्करी प्रभावित क्षेत्र में गौ तस्करी को भी रोकने के लिए ड्रोन का यूज किया गया है. इसी तरह आगे भी यही प्रयास रहेगा कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी का यूज करके क्रिमिनल्स पर प्रभावी कार्रवाई किया जा सकेगा. आगे की कार्रवाई के लिए भी हम लोग कोशिश करेंगे कि ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर इन सबका यूज करके क्राइम को मॉडर्न तरीके से कैसे रोका जाए, उस पर पूरा प्रभाव कैसे डाला जाए. इस पर हमारी कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:-