UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. गोंडा में एक बार फिर शुक्रवार को बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. गुरु नानक चौराहे से चौक बाजार जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया. सपा कार्यालय के बोर्ड को भी नहीं छोड़ा गया. जिला प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से सपा कार्यालय के बोर्ड को धराशायी कर दिया. सपा का बोर्ड सरकारी जमीन पर खड़ा किया गया था. इलाके में बुलडोजर के पहुंचने पर दहशत का माहौल बन गया.


बुलडोजर ने एक दर्जन दुकानों को किया धराशायी


एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर ने जमीनदोज कर दिया. बुलडोजर की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारी दहशत में आ गए. नगर पालिका, प्रशासन और पुलिस की टीम की देखरेख में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने बताया कि गुरु नानक चौराहे के पास जाम की लगातार शिकायत मिल रही थी. बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था. खरीदारी करने आए उपभोक्ता सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब खड़ा करते हैं.


अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई 


प्राइवेट बसों की वजह से ट्रैफिक की समस्या पैदा हो रही थी. जाम की वजह से महिला अस्पताल एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाते थे. एंबुलेंस में सवार मरीजों की जान खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही थी. रास्ते में आनेवाली एक दर्जन दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई से जाम की समस्या का हल हो गया. शॉपिंग मॉल के मालिकों कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बुलडजोर की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खौफ है और दूसरी तरफ सड़क जाम मुक्त होने से लोगों में खुशी है. बता दें कि गोंडा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 


Lok Sabha Election 2024: पूर्वांचल के दो दुश्मन बनेंगे दोस्त! अफजाल अंसारी के लिए प्रचार करने जाएंगे अजय राय?