UP News: गोंडा जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. बुलडोजर चलाकर नजूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक मकानों और दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. सरकारी नजूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों और दुकानों को तोड़ने का फरमान जारी हुआ था. सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने बताया कि अंबेडकर चौराहे से जेल रोड तक सरकारी नजूल की जमीन है.


एक बार गोंडा में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान


सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजा गया था. उन्होंने बताया कि नोटिस की लगातार अनेदेखी की जा रही थी. आज बुलडोजर के माध्यम से अवैध दुकानों और मकानों को तोड़ दिया गया. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे. सिटी मजिस्ट्रेट ने दावा किया लोगों को रहने के लिए सरकारी आवास भी दिया गया है. बावजूद इसके सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे.


अतिक्रमणकारियों को बख्शने के मूड में नहीं प्रशासन


मकान और दुकान बनाने का मकसद सरकारी जमीन को कब्जे में लेना था. गोंडा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान पालिका कर्मचारी, जिला और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर मकानों से बेदखल की गई महिलाएं रोती बिलखती दिखाई दीं. बुलडोजर की कार्रवाई के बाद लोक निर्माण विभाग का रास्ता कब्जा मुक्त हो गया है. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी. नोटिस भेजे जाने के बावजूद दबंग अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की आहट के बीच पीएम मोदी का यूपी दौरा, पश्चिम से पूर्वांचल तक साधेंगे समीकरण