UP BJP News: यूपी के गोंडा में बीजेपी ज़िलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने अमर किशोर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर जवाब मांगा था, लेकिन उनके जवाब को असंतोषजनक पाते हुए इस मामले को गंभीर माना और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया. अमर किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पार्टी दफ्तर में एक महिला को गले लगाते दिख रहे थे.
इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने पत्र जारी किया, जिसमें कहा कि अमर किशोर का आचरण पार्टी की गरिमा और अनुशासन के विरुद्ध है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
वायरल वीडियो पर महिला ने दी सफाईदरअसल गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे थे. ये वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा था कि महिला की तबीयत खराब हो गई थी वो सिर्फ उसे सहारा दे रहे थे. वहीं इस पूरे मामले पर महिला कार्यकर्ता का भी बयान सामने आया था. उसने भी इसी बात को दोहराते हुए मामले की शिकायत दर्ज करने को कहा था.
महिला ने बताया कि वो लखनऊ से लौट रही थी, इस बीच उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसने अमर किशोर को अपनी मदद के लिए रेलवे स्टेशन बुलाया था. महिला के कहने पर ही बीजेपी नेता उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे और उसे बीजेपी के कार्यालय ले गए ताकि वो कुछ समय आराम कर सके. महिला ने दावा किया जब वो सीढ़ियों पर चढ़ रही थी हील्स वाली चप्पलें होने की वजह से उसे चक्कर आ गया, जिसके बाद अमर किशोर ने उसे सहारा दिया और गिरने से बचाया.
महिला ने ये भी दावा किया कि अमर किशोर के साथ उसके पारिवारिक संबंध हैं और वो उन्हें अपने पिता और बड़े भाई की तरह मानती है. उसने इस पूरे प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि वो इस संबंध में पुलिस में शिकायत करेगी और ज़रूरत हुई तो महिला आयोग से भी मदद लेगी.