Rudraprayag News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से केदारनाथ यात्रा पर गए छह युवकों के लिए शॉर्टकट लेना भारी पड़ गया. ये सभी युवक बाबा केदार के दर्शनों के बाद शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान रामबाड़ा क्षेत्र के निकट नदी पार करते समय इनमें एक युवक मन्दाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि बाकी के पांच युवक रास्ता भटकर वहीं फंस गए. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांचों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया है. 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 10:50 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि लिनचोली के पास नदी के पार पांच युवक फंसे हुए हैं. इस बात की खबर मिलते ही लिनचोली से उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक बचाव उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, जिसके बाद उन्होंने वहां फंसे सभी युवकों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया. 

शॉर्टकट के टक्कर में फंसे युवकएसडीआरएफ टीम ने जब इन युवकों से पूछताछ की तो पता चला ये सभी अलीगढ़ से आए थे. इनके साथ 22 साल का राहुल नाम का युवक भी था. ये सभी केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे. इस दौरान रामबाड़ा क्षेत्र के निकट नदी पार करते समय राहुल नही के तेज बहाव की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसके पैर उखड़ गए और वो नदी में बह गया है. 

जिसके बाद बाकी पांच लोग नदी पार नहीं कर सके और वहीं फंस गए. एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर डीडीआरएफ के साथ मिलकर अत्यधिक अंधेरे व विषम परिस्थितियों मे जाकर युवकों की जान बचाई. इस दौरान नदी के तेज बहाव की वजह से टीम वैकल्पिक मार्ग गरुड़चट्टी की ओर से दुर्गम रास्तों से होते हुए युवकों तक पहुंची, तब कहीं जाकर उनकी जान बचाई जा सकी. 

इन पांचों युवकों के नाम विष्णु चौधरी पुत्र लोकेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष, कुनाल पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, शिभव पुत्र श्रीकांत शर्मा उम्र 21 वर्ष, महेश चौधरी पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष, शिभव कुमार पुत्र दिनेश पालीवाल उम्र 20 वर्ष है. जिसके बाद इन सभी को रेस्क्यू टीम सकुशल मुख्य मार्ग तक लेकर आई और पुलिस चौकी लिनचोली को सुपुर्द कर दिया. वहीं राहुल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. देर रात पानी के तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आईं. 

इनपुट- रोहित डिमरी

UP Weather: यूपी के 17 जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश, जानें- आपके शहर का मौसम