आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर प्यार के दुश्मनों ने प्रेमी को तालिबानी सजा दी. रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने हाथ-पैर बांधकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान प्रेमी अधमरा हो गया. सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने प्रेमी की रस्सी काटकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.


जारी रहा बातचीत का सिलसिला
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेंवता गांव के दलित बस्ती निवासी युवक मनीष राम 25 वर्ष पुत्र रामलखन का अपनी ही बस्ती की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने के साथ ही मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. ये जानकारी जब दोनों के परिजनों को हुई तो एक दूसरे को दूर करने के लिए प्रेमी युवक को परिजनों ने कमाने के लिए मुम्बई भेज दिया. जिसके बाद दोनों के बीच दूरी तो बनी लेकिन बातचीत का सिलसिला जारी रहा.


धोखे से बुलाया घर
इसी बीच प्रेमिका से मिलने की तड़प प्रेमी को रोक नहीं सकी, वो घर वापस आ गया और चोरी छिपे मिलने लगा. ये जानकारी जब प्रेमिका के परिजनों को लगी तो वो इससे छुटकारा पाने के लिए प्रेमी को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगे. प्रेमिका के परिजनो ने मंगलवार की देर रात धोखे से प्रेमी को घर बुलाया. जैसे ही प्रेमी घर में पहुंचा तो परिजनों ने उसे बंधक बना लिया. परिजनों ने प्रेमी के हाथ-पैर बांधने के बाद उसकी जमकर पिटाई की.


फरार हुए आरोपी
इसी बीच प्रेमी के परिजनों को जब जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने प्रेमी को मुक्त करा अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है.


हिरासत में लिए गए पांच लोग
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर दी गई है. इस घटना में प्रेमिका सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें:



उन्नाव दुष्कर्म केस: सीबीआई ने अधिकारियों के खिलाफ की उचित कार्रवाई की सिफारिश, खामियों को किया उजागर


सहारनपुर में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता को हायर सेंटर किया गया रेफर