Ghosi Bypoll Result 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी के मऊ जिले की घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से हरा दिया है. उपचुनाव के नतीजे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को एक बड़ी ताकत दी है. वहीं बीजेपी के एनडीए गठबंधन को आत्ममंथन करने के लिए विवश भी कर दिया है. नतीजा सिर्फ एक सीट का भले हो, लेकिन इसकी चर्चा लोकसभा चुनाव तक रहेगी. 


सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को पूरे इंडिया गठबंधन जिसमें कांग्रेस, रालोद, आम आदमी पार्टी और अपना दल कमेरावादी ने भरपूर समर्थन दिया. यहीं कारण है की यह जीत इंडिया गठबंधन की एक बड़ी जीत के रूप में देखी जा रही है. राजनीतिक पंडितों की मानें तो सुधाकर सिंह कि यह जीत न सिर्फ समाजवादी पार्टी को ऊर्जा देगी बल्कि विपक्षी गठबंधन को भी मजबूती दे सकती है.


छोटे विपक्षी दल भी इंडिया में हो सकते हैं शामिल


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब इंडिया के घटक दल अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए सीटों के बंटवारे में अड़ियल रुख के बजाय समझौतावादी रास्ता अपनाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि जो छोटे विपक्षी दल इंडिया का हिस्सा बनने से बच रहे हैं वो भी इस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.


दारा सिंह चौहान को मिला सबक


घोसी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की छवि अवसरवादी और बाहरी की बनाई, जिसको वहां की जनता का समर्थन मिला. घोसी सीट पर 16 महीने के अंदर हुए चुनाव से वहां की जनता दारा सिंह को अपने फायदे के लिए यह चुनाव कराने के लिए दोषी मान रही थी. इस चुनाव के बाद दारा सिंह चौहान का मंत्री बनने का सपना भी कहीं न कहीं अधर में पड़ गया है.


भारत में 'इंडिया' को जिताने की शुरुआत: अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा की जनता ने घोसी में सिर्फ सपा का नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताया है और यहीं आने वाले कल का परिणाम होगा. यूपी एक बार फिर देश में सत्ता परिवर्तन का अगुवा बनेगा. उन्होंने कहा भारत में इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है और यह देश के भविष्य की जीत है. अखिलेश के बयान से साफ है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया फिर एनडीए को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने वाला है.


इसे भी पढ़ें:
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव में सपा की जीत, बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 42 हजार से ज्यादा वोटों से हारे