UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. घोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) बुधवार (16 अगस्त) को नामांकन करेंगे. इस बीच कोपागंज के बापू इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह 11 बजे जनसभा आयोजित की जाएगी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर नामांकन सभा में शामिल होंगे.


गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में सपा से वापस पार्टी में आए दारा सिंह चौहान को घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया था कि घोसी से दारा सिंह चौहान के नाम पर स्वीकृति दी गई है.


बीएसपी में भी रह चुके हैं दारा सिंह चौहान


बता दें कि दारा सिंह चौहान ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में वन मंत्री से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद घोसी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. तब, दारा सिंह चौहान ने बीजेपी सरकार पर पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सपा के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया था लेकिन वहां महत्व न मिलने से फिर बीजेपी में वापसी कर ली.


दारा सिंह चौहान ने अपना राजनीतिक सफर बीएसपी से शुरू किया था. 1996 और 2000 में वे राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. 2009 का लोकसभा चुनाव उन्होंने बीएसपी के टिकट पर घोसी सीट से लड़ा और जीता था. 2015 में चौहान ने बीजेपी ज्वॉइन की और 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था.


ये भी पढ़ें- Mathura Wall Collapse: मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत