उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में बीते 10 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस धरने के पीछे की वजह फीस में 62% तक बढ़ोत्तरी है. छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बावे सैयद गेट पर भारी बारिश में प्रदर्शन किया है.

इस दौरान छात्राओं के द्वारा अलग-अलग तरह से एएमयू प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए एक्टिविटी की जा रही है, जिसमें छात्रों के द्वारा काला झंडा बावे सैयद गेट पर लहराकर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं छात्रों के द्वारा एएमयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र खून से लिखकर भेजा है.

बढ़ी हुई फीस को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन

एबीपी लाइव से बात करते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि एएमयू प्रशासन ने 62 प्रतिशत तक फीस में बढ़ोत्तरी है, जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रिक्शा चलाने वाले से लेकर प्रोफेसर तक के बच्चे पढ़ते हैं. छात्रों ने बताया है कि गरीब बच्चे बढ़ी हुई फीस का भार सहन नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि छात्रों की तरफ से प्रदर्शन किये जा रहे हैं.

मांग पूरी नहीं तक प्रदर्शन करने की चेतावनी

छात्र नेता फरीदी मोहम्मद कैफ ने कहा कि एएमयू प्रशासन अपने अड़ियल रवैये के कारण छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है. छात्र संवैधानिक तरीके से एएमयू परिसर के अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्र ने कहा कि पुलिस से छात्रों के साथ बर्बरता कराई जा रही है. छात्रों को घसीट कर थाने ले जाया जा रहा है. छात्रों के ऊपर मुकदमे लिखने की भी बात सामने आ रही है. मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्रों ने बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की.

अकादमी काउंसिल के अनुमोदन पर 20% बढ़ी फीस

छात्रों के प्रदर्शन को लेकर एएमयू प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अकादमी काउंसिल की तरफ से अनुमोदन के बाद 20% की बढ़ोतरी की गई है, जो कि लंबे समय से नहीं की गई थी. स्पष्ट किया कि, छात्रों के द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें 62%  फीस की बढ़ोत्तरी होना दर्शाया गया है.