UP News: निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष और यूपी के मत्स्य मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मछुआ समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के विकास के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) बगैर भेदभाव के सभी जाति और समुदाय का विकास कर रही है. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि लक्ष्मी कभी हाथ और हाथी साइकिल पर नहीं आती है.
 
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि लक्ष्मी कमल पर आती है, कमल पानी में होता है. उन्होंने कहा कि सत्ता ही सुख समृद्धि दे सकती है और सत्ता ही समस्याओं का समाधान कर सकती है. साथ ही उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पावर के नजदीक रहने पर ही अपने समाज को कुछ दिया जा सकता है और पावर हाथी, पंजा, साइकिल के पास नहीं, बीजेपी के पास है.
 
 
यूपी के मत्स्य मंत्री ने कहा, "ओम प्रकाश राजभर हमारे साथ आएं. जय श्रीराम और जय निषादराज राजभर भैया को बुला रहे हैं. आपको बता दें कि मंत्री संजय निषाद सोमवार को गाजीपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. दरअसल कुछ पहले ही सपा की तरफ से सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को यह कह दिया गया है कि उन्हें जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां जा सकते हैं. इसी के बाद से ओम प्रकाश राजभर को लेकर हर तरफ से बयान आ रहे हैं.