Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली टक्कर को लेकर हुए विवाद में कार चालक ने एक युवक को कार के बोनट पर तीन किलोमीटर तक घसीटा. अपनी जान बताने के लिए युवक कार के बोनट से चिपका रहा और कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे दौड़ा दिया. आसपास के लोगों ने किसी तरह कार को रुकवाया और उसकी जान बचाई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल ये पूरा मामला रोडरेज का है. जहां रमेश सिंह और तरंग जैन की कार के बीत मामूली टक्कर हो गई थी, जिसके बाद रमेश सिंह अपनी कार से उतर तरंग जैन को रोकने के लिए उसकी कार के आगे खड़ा हो गया, ताकि वो भाग न सके. लेकिन, तरंग जैन ने कार रोकने की बजाय उसे टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया, अपनी जान बचाने के लिए रमेश कूद कर उसकी कार के बोनट पर चढ़ गया. 


तीन किमी तक कार के बोनट पर घसीटा
ये देखकर भी की रमेश सिंह उसकी कार के बोनट पर लटके हैं, आरोपी तरंग जैन ने अपनी कार नहीं रोकी और तेजी से अपनी कार को दौड़ा दिया. आरोपी तीन किमी तक कार को सड़क पर दौड़ाता रहा, ये देखकर राहगीरों ने उसका पीछा किया और फिर किसी तरह तरंग जैन की कार को रुकवाया. तब कहीं जाकर रमेश सिंह की जान को बचाया गया. जिसके बाद राहगीरों ने आरोपी कार चालक जमकर धुनाई भी कर दी.


लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, शफीकुर्ररहमान बर्क का इंतकाल


इस मामले में आरोपी तरंग जैन के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि ये रोडरेज का मामला है. आरोपी ने तीन किमी तक रमेश सिंह को कार के बोनट पर घसीटा, जिसके बाद कुछ दूसरे गाड़ी चालकों ने उसे रोका. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.