उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन में रहने वाले 22 वर्षीय उदित उपाध्याय की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उदित का परिवार गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में 5 वर्षों से रह रहा है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक उदित के पिता देवेंद्र उपाध्याय ने बताया, शालीमार गार्डन में हम 5 वर्षों से रह रहे हैं. पहले हम किराए के मकान में रहते थे.

Continues below advertisement

पिता ने क्या बतायापिता ने बताया, जो महिला है उसके साथ डेढ़ वर्षो से रिलेशनशिप में थी वह उसे बहला-फुसलाकर बुला लेती थी. हमनें महिला के खिलाफ साहिबाबाद थाने में तहरीर दी है. मेरे बेटे की हत्या की गई है. वह लगातार इसके संपर्क में थी. मेरा बेटा इसी के प्रेम प्रसंग में पड़ गया था और अब इसने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. इस मामले में हमने थाने में शिकायत दर्ज की है और हमें जल्द से जल्द न्याय मिले.

BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती

Continues below advertisement

एसपी ने क्या बतायाइस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उदित उपाध्याय को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक उदित के परिजनों ने तहरीर दी है. इस मामले में जो महिला उसकी परिचित थी जिसने उदित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था उससे पूछताछ की गई है. वह महिला डेढ़ वर्षो से उदित के साथ रिलेशनशिप में थी.

एसपी ने आगे कहा कि, महिला ने बताया की उदित  शराब के नशे में था और अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा. जब महिला ने साथ चलने से मना कर दिया तो उसने गुस्से में खुद को चाकू मार लिया. मैंने उसे घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने तहरीर दे दी है. जो भी साक्ष्य सामने होंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. जांच जारी है. 

Varanasi News: जानिए- क्या हुआ जब खुद गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे ब्रजेश पाठक?