Varanasi News: बीएचयू वीसी ने परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और तस्वीरें वायरल हुई तो छात्रों के एक गुट ने वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मामला अभी गर्म ही था कि बीएचयू की दीवारों पर विवादित संदेश लिखे दिख गए. इन विवादित संदेशों ने आग में घी का काम किया. छात्रों ने पहले वीसी का पुतला फूंका और उसके बाद वीसी आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं विवाद और अब बढ़ रहा है.

Continues below advertisement

वीसी के विरोध में छात्रों का आक्रोश जारी है. छात्रों ने वीसी आवास को गंगा जल से पवित्र किया और उसके बाद मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज किया. विवादित पेंटिंग करने वालो की गिरफ्तारी की मांग की. सवाल ये है कि बीएचयू के गर्म माहौल के बीच वीसी कोई सार्थक पहल क्यों नहीं कर रहे. बीएचयू परिसर में छात्रों और वीसी के बीच कम्युनिकेशन गैप क्यों समाप्त नहीं हो रहा?

नहीं थम रहा विवादबनारस हिंदू विश्विद्यालय में इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर हो रहा बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने महिला महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था. जिसका विरोध करते हुए छात्रों के एक समूह ने कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन का एक प्रतीकात्मक पुतला बुधवार रात परिसर में उनके आवास के सामने जलाया.

Continues below advertisement

UP: नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते, मोदी जी उनकी बात बहुत मानते हैं- शिवपाल सिंह यादव

क्या बोले छात्र?जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दावा किया कि वीसी ने बीएचयू परिसर में इफ्तार पार्टी आयोजित करने की एक नई परंपरा शुरू की है. इसे एक विशेष समुदाय को खुश करने का कदम बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वीसी ने अन्य त्योहारों को छात्रों के साथ मनाने के लिए समय नहीं दिया, इसलिए वे विरोध कर रहे है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि यह पहली बार हुआ है. वहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि वीसी ने जानबूझकर ऐसा कार्यक्रम महिला महाविद्यालय में रखा, ताकि इस कदम से नाराज छात्र अपना प्रदर्शन करने वहां पर ना जा सकें.

कैसे किया विरोध?वहीं अब एक ओर इफ्तार पार्टी को लेकर हो रहा विरोध शांत भी नहीं हुआ कि बीएचयू की दीवारों पर विवादित संदेश भी लिखे देखे गए. प्रदर्शनकारी छात्रों ने पहले वीसी का पुतला तो फूका और विवादित संदेश का विरोध कर रहे छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से पवित्र करते हुए अपना सिर मुंडवा कर विरोध दर्ज किया. साथ ही विवादित संदेश लिखने वालों की गिरफ्तारी की मांग की.

क्या बोले छात्र?प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि दीवारों पर लिखा जाता है कि ब्राह्मण तेरी कब्र खुदेगी, बीएचयू की धरती से. तब इस तरह का विरोध होगा ही. ऐसे लोगों की कब गिरफ्तारी होगी. ऐसे कुछ चुनिन्दा लोग जिनको सब कोई जानता है. बीएचयू प्रशासन भी जानता है. जिला प्रशासन भी जानता है. इसलिए हमने अपने बाल दान किए हैं. हमारी मांग है कि ऐसे लोग जो जातीय समीकरण, हिंदुओं को विखंडन करने का नई परंपरा कायम करना चाहते हैं. महिला विश्वविद्यालय ही क्यों चुना गया. ये ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं. ये चाहते है कि हम महिला-पुरुष के स्तर पर ध्रुवीकरण करें. हिंदू-मुस्लिम पर ध्रुवीकरण करें फिर नारे लिखे जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज