Ghaziabad lightning Strike: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दिल दहला देने वाली इस घटना में सुबह हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 अन्य लोग झुलस गए. जिसके चलते घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मिल रही जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर में हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण कुछ लोग एक मंदिर के पास खड़े थे. उसी समय बारिश के दौरान तेज धमाके की आवाज के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के पास आ गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक 12 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं 3 अन्य लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए हैं.


घायलों का इलाज जारी


हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे में झुलसे अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इन दिनों पूरे प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जिसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.


20 सितंबर तक बारिश के आसार


वहीं मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 20 सितंबर तक बारिश होने के आसार है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कम और पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताते हुए आकाशीय बिजली गिरने की बात कही है.


इसे भी पढ़ें-


UP News: सनातन धर्म विवाद पर क्या है स्वामी प्रसाद मौर्य का स्टैंड? सपा नेता ने किया सबकुछ साफ