Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला कि उसी ने पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर गोली मारकर कर दी थी हत्या. पूरा मामला गाजियाबाद (Ghaziabad Police) के थाना नंद ग्राम क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ई ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्वयं को गोली मार ली है, जिसे घायल अवस्था में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई.


पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की. सर्विलांस, सीसीटीवी और लोकल इनपुट से इस मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया. इस मामले में एसीपी नंद ग्राम आलोक दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि नंद ग्राम में रहने वाले व्यक्ति कपिल ने अपने आपको गोली मार ली है. पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची थी और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान कपिल की मौत हो गई. पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध नजर आ रहा था. लगातार पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.


कपिल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने साजिश रची
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक कपिल के सिर पर जो गोली लगी थी वो बांई तरफ से लगकर दाहिने तरफ निकली थी और मृतक राइट हैंडर था. पुलिस को घटना संदिग्ध नजर आ रही थी, पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी और सभी इनपुट को खंगाला इसके बाद यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक कपिल की पत्नी का चक्कर पास में ही मोबाइल की दुकान में काम करने वाले अंकुश के साथ था. मृतक की पत्नी अक्सर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसकी दुकान पर जाती रहती थी. तभी से  इन दोनों में नजदीक बढ़ गई थी.


Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव ने बताया 2024 में BJP को हराने का फॉर्मूला! सबसे अहम होगा इनका रोल


मृतक कपिल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने साजिश रची. उसे पता था कि घर में तमंचा रखा हुआ है. उसने अपने पति को नशे की गोली दे दी जिसके बाद उसी तमंचे से सिर में गोली मार दी और उसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए मृतक कपिल की पत्नी और उसके प्रेमी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है.