गाजियाबाद. तमाम सख्ताई के बावजूद कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली जरूरी दवाइयों और उपकरणों की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर कुछ निर्दयी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. यूपी के गाजियाबाद जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.


गाजियाबाद पुलिस ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहे तीन आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 1 लाख रुपये कैश और एक कार बरामद की है.






यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस
यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26780 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 353 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,25,916 तक जा पहुंची है. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,844 है और अब तक 14,501 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


UP Coronavirus Update: सामने आए 26780 नए केस, 24 घंटे में 353 लोगों की हुई मौत


उत्तराखंड में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, इतने लोगों की मौत