UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) नगर निगम (Nagar Nigar) की बोर्ड बैठक (Board Meet) में शनिवार को हंगामा हुआ. बीजेपी पार्षद अनिल स्वामी (Anil Swami) ने निगम के अधिकारियों के ऊपर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिस्टम में 30-40 प्रतिशत का कमीशन लिया जाता है. वहीं, कमीशनखोरी के आरोप पर नगर आयुक्त को गुस्सा आ गया. बैठक के दौरान नगर आयुक्त नितिन गौड़ (Nitin Gaur) ने कहा, 'आप मुझपर और मेरे स्टाफ के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. मैंने आपको एक पत्रिका के लिए 30 हजार का विज्ञापन नहीं दिया इसलिए आप मुझपर दबाव बना रहे हैं.'

नगर आयुक्त नितिन गौड़ के जवाब देते हुए पार्षद अनिल स्वामी मंच के माइक पर के पास पहुंचे और कहा कि वह कोई दबाव नहीं बना रहे. इसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. गाजियाबाद शहर के विकास को लेकर नगर निगम के बोर्ड की शनिवार को अंतिम बैठक हुई. यहां नगर निगम का कार्यकाल 23 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इसको लेकर बोर्ड बैठक आयोजित की गई है थी. बैठक के दौरान भारी हंगामा हुआ. भ्रष्टाचार को लेकर पार्षद अनिल गोस्वामी और नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ में तीखी नोंक-झोंक होने लगी. 

भ्रष्टाचार पर मिल रहा गोलमोल जवाब- बीजेपी पार्षद

बीजेपी के पार्षद अनिल स्वामी ने बैठक में गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौर आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन आप मांगते हैं, चोरी तो आप खुद कर रहे रहे हैं. जब हम अपनी बात उठाते हैं तो आप गोलमोल जवाब देते हैं. इस बीच बैठक में हंगामे को लेकर बीजेपी पार्षद अनिल स्वामी ने एबीपी गंगा को बताया कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. सदन में अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें -

UP Politics: 'अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का राहुल गांधी को भी मिलेगा निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का बयान