Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर पुलिस (Udham Singh Nagar Police) ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलभट्टा थाना पुलिस ने 5 किलो से अधिक चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं केलाखेड़ा पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधम सिंह नगर में लगातार फैल रहे नशा तस्करों के मकड़जाल को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ पुलभट्टा थाना और केलाखेड़ा थाने पुलिस की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें पुलभट्टा थाने की टीम ने पांच किलो से अधिक 25 लाख की चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी का एक साथी हल्द्वानी से दोनों आरोपियों को चरस की सप्लाई करता है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के कई शहरों में चरस को ऊंचे दाम पर बेचते थे. आरोपियों से पांच किलो से अधिक की चरस बरामद की गई है. इसके अलावा दोनों आरोपियों से 1,990 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है.
क्या है पूरा मामला?एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरेली रोड तिराहे किच्छा के पास से 5 किलो 273 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लालता प्रसाद और शांति स्वरूप बताया. आरोपियों ने बताया कि वह हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी पाठक नाम के शख्स से चरस की खेप लाकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते हैं. आरोपी पाठक नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस इकट्ठा कर उन्हें बेचता है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.
कुल इतना सामान बरामदकेलाखेड़ा थाना पुलिस में भी आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने लाखों की स्मैक बरामद की है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. केलाखेड़ा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बोर नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 101 ग्राम स्मैक, 4150 रुपए नकदी, 3 मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू इसके अलावा एक कार बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम बबलू, पवन, अशरफी लाल बताया. तीनों ही आरोपी बरेली उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले एजाज नाम के युवक से स्मैक लाकर उधमसिंह नगर जिले में सप्लाई करते हैं.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 तक नशामुक्त उत्तराखंड बनाना है. इसी को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं, इसी के चलते सवा पांच किलो चरस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है, उनकी सारी संपत्ति की जांच भी होगी, और भविष्य में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-