Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में सोमवार (13 नवंबर) की शाम को आग लगने से हड़कंप मच गया. मॉल में मल्टीप्लेक्स के पास वाली सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद मॉल के बड़े हिस्से में धुआं फैल गया. अंदर से सुरक्षाकर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई. मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मॉल में काफी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे.


गनीमत यह रही कि जिस तरफ आग लगी वह मल्टीप्लेक्स की तरफ का इलाका था. आग लगने का कारण मॉल की सॉफ्ट में शॉट सर्किट बताया जा रहा है. मॉल प्रबंधन का कहना है आग को बुझा दिया गया है. फायर अधिकारियों का कहना है कि आग को तो बुझा दिया गया है, लेकिन अभी भी मॉल के एक बड़े हिस्से में धुंआ भरा हुआ है. अंदर से सभी को बाहर निकाला गया है और अंदर एंट्री बंद कर दी गई है. 


मल्टीप्लेक्स में चल रहा था मूवी का शो


इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में आग लगने की घटना लगभग शाम सात बजे सामने आई. उस वक्त मल्टीप्लेक्स में मूवी का शो चल रहा था और मॉल में स्टाफ के अलावा त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. हालांकि, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. 


लिफ्ट में भी फंस गए थे लोग


आग मॉल के इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी थी, जिससे पूरे मॉल में धुआं फैल गया. मॉल के ऑडिटोरियम में उस वक्त 500 से अधिक लोग मौजूद थे और एक ही परिवार के पांच लोग मॉल के लिफ्ट में भी फंस गए थे. वहीं, 150 से अधिक मॉल स्टाफ सदस्य साइट पर थे. लिफ्ट में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचने के लिए थिएटर में चल रहे मूवी शो को तीन बार रोका गया.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, 'I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही...'