गाजियाबाद में जूस में थूक और यूरिन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दूसरे दिन भी हिन्दू संगठनों ने जूस की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को शांत किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
दरअसल 13 जुलाई को मेरठ रोड पर मूवी वर्ल्ड के सामने स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर पर दो युवकों ने जूस में थूक मिलाने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने दुकान की तलाशी के दौरान एक बोतल में यूरिन जैसा तरल पदार्थ होने का दावा किया, जिससे आक्रोश भड़क गया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और "हर हर महादेव" व "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए मेरठ रोड, जो कांवड़ यात्रा का प्रमुख मार्ग जाम कर दिया.
पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान पर काम करने वाले दो कर्मचारियों, जीशान और महताब, को हिरासत में लिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भावना अगरिया की अगुवाई में जूस और संदिग्ध बोतल के सैंपल एकत्र किए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है.
पूनम मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में जूस की गुणवत्ता में अनियमितताएं सामने आई हैं. यदि कोई लिखित तहरीर मिलती है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप
इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष विशाल त्यागी और विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया कि दुकान का नाम ‘दिल्ली जूस कॉर्नर’ जानबूझकर भ्रामक रखा गया ताकि कांवड़ियों और हिंदू ग्राहकों को गुमराह किया जाए. उनका दावा है कि दुकान संचालक और कर्मचारी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि दुकानदारों का नाम और पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो.
मेरठ रोड जाम, कांवड़ मार्ग पर संवेदनशीलता
बता दें कि मेरठ रोड कांवड़ यात्रा का प्रमुख मार्ग है, इस घटना ने सावन माह में विशेष संवेदनशीलता पैदा कर दी है. गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दी, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर जाम खुलवाया और दुकान को सुरक्षा कारणों से बंद करा दिया.
पिछली घटनाओं ने बढ़ाया तनाव
इससे पहले 12 जुलाई को विजयनगर के सिद्धार्थ विहार में भारत जूस कॉर्नर पर भी इसी तरह का हंगामा हुआ था, जहां दुकानदार पर हिंदू प्रतीकों का उपयोग कर ग्राहकों को भ्रमित करने और जूस में थूक मिलाने का आरोप लगा था. इसके अलावा, सितंबर 2024 में लोनी में जूस विक्रेता आमिर और उसके नाबालिग साथी को यूरिन मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन घटनाओं की वजह से भी स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.