UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां मामूली बात को लेकर बहस के बाद पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी थी. घटना इंदिरापुरम की अनुकंपा सोसाइटी (Anukampa Society) की है. देर रात दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी.


इंदिरापुरम की घटना को लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि के के पांडे और परविंदर नाम के दो पड़ोसी किसी बात को लेकर बहस करने लगे. जब प्रवेंद्र की पत्नी बीच बचाव करने आई तो आरोप है कि के के पांडे ने ईंट से उन पर हमला कर दिया. इसके बाद परविंदर जब के के पांडे के घर पहुंचे तो उनपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिनसे उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार है.


UP Weather Forecast Today: यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी, इन 8 जिलों के लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


क्या बोली पुलिस?
इस मामले में आरोपी के के पांडे फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार सोसाइटी के बाहर कुछ लोग खड़े थे. इनमें के के पांडे और परविंदर नाम के उनके पड़ोसी भी थे. वहां किसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी आरोपी इनमें के के पांडे आक्रमक हो गया.


पुलिस का कहना है कि के के पांडे ने परविंदर पर एक बड़े चाकू से हमला कर दिया है. ये घटना तब हुई, जब परविंदर आरोपी के फ्लैट पर गए हुए थे. उसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी हैं, जो आरोपी की तलाश में लग गई हैं. बता दें कि बीते दिनों में गाजियाबाद की घटनाएं काफी चर्चा में रही हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष का बना प्लान! ये बड़े नेता हैं तैयार, अखिलेश यादव ने समझा दी पूरी रणनीति