Ghaziabad News: गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके राजनगर में रहने वाले स्टील व्यापारी का ड्राइवर कार में रखें 10 लाख रुपए कैश और अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. ड्राइवर ने अपने जीजा के साथ इस वारदात को 4 जनवरी को फरवरी को अंजाम दिया था. जबकि ड्राइवर 27 जनवरी को एक ऑनलाइन एप के जरिये नियुक्त किया गया था. 

ड्राइवर की सेलरी 15000 रुपए महीने तय हुई थी. आरोपी ड्राइवर अपने जीजा के साथ नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गया था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक स्कूटी, ड्राइवर का नागालैंड का बना लाइसेंस और नगद रुपया बरामद किया है. हैरानी की बात यह है कि पढ़े-लिखे और इतने बड़े कारोबारी ने अपने ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 लाख रुपये बरामद किएगाजियाबाद में एसीपी कवि नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को स्टील कारोबारी राकेश मित्तल ने जानकारी दी कि उनका ड्राइवर अभिषेक मिश्रा जो की शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उनकी कार में रखे 10 लाख रुपए और अन्य आईडी प्रूफ लेकर फरार हो गया है. कवि नगर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की थी. 

पुलिस ने लोकल इनपुट सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सहायता से दोनों आरोपी अभिषेक मिश्रा और उसका जीजा सुनील तिवारी जो खुद भी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 889000 नगद रुपए एक स्कूटी एक्टिवा और अभिषेक मिश्रा जो ड्राइवर है उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक अभिषेक का लाइसेंस नागालैंड का बना हुआ है उसकी भी जांच कराई जा रही है. 

स्टील कारोबारी ने ड्राइवर का वेरीफिकेशन नहीं करायाइसके अलावा पुलिस पूछताछ में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि स्टील कारोबारी ने अपने ड्राइवर को रखने के बाद उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था. पकड़े जाने पर ड्राइवर ने बताया की राकेश मित्तल अपनी बेटी और दूसरे नौकर राहुल के साथ दिल्ली में एक अस्पताल गए थे वहां से लौटते समय उन्होंने किसी से पैसे लिए थे. जो उसके सामने ही गाड़ी में सीट के नीचे रख दिए थे. घर पहुंचने पर जब राकेश मित्तल और उनकी बेटी और नौकर अंदर चले गए तो अभिषेक पैसे से भरा थैला और स्कूटी लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- सपा सांसदों के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर, चुनाव आयोग तक पहुंचाया 'सीधा संदेश'