Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में नवरात्रि पर व्रत के खाने में कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग हो गई. नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के पहले ही दिन ही कूट्टू के आटे में मिलवाट की इस खबर से खाद्य विभाग में हड़ंकप मच गया है. गाजियाबाद के मोदीनगर (Modinagar) इलाके में ये घटना सामने आई है जहां के कई गांवों में नवरात्रि के व्रत के दौरान लोगों ने कुट्टू के आटे से बना खाना खाया, जिसके थोड़ी देर बाद ही लोगों की तबियत बिगड़ने लगी, परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. 


खबर के मुताबिक इन लोगों ने स्थानीय दुकानदार से कुट्टू का आटा खरीदा था, जिसके बाद व्रत के दौरान उन्होंने कुट्टू के आटे से बनी पूरियां और पकौड़े खाए, जिसके बाद कई लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की. तबियत बिगड़ता देख परिजन उन्होंने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने इसे फूड प्वाइंजनिंग का मामला बताया है. गनीमत की बात ये है कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टरों को कहना है कि कई मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है वहीं कुछ मरीजों को जल्द ही घर भेज दिया जाएगा.


एडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा


कुट्टू का आटा खाने से बीमार लोगों को देखने के लिए मोदी नगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला भी अस्पताल पहुंच गईं. एसडीएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोदीनगर में फूड प्वाइजनिंग का मामला प्रकाश में आया है. प्रथम दृष्टया इस मामले में जिन दुकानों के नाम बताए गए है, वहां से सैंपल ले लिए गए हैं. अगर यहां पर कुट्टू का आटा एक्सपायरी तारीख का बेचा गया तो जांच रिपोर्ट के बाद इन पर कारवाई की जाएगी. इस मामले में सेंपल ले लिए गए है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Varanasi News: BHU में अनजान वायरस से हड़ंकप, 50 से ज्यादा छात्रों के आंखों की रोशनी गई! परीक्षा रद्द