गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मामला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर का है. यहां पुलिस को कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी की फर्जी पुलिस बनकर ऑटो वालों से अवैध वसूली की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. शातिर पुलिस की नकली वर्दी पहनकर अवैध वसूली करते थे.
बनवाए थे फर्जी पुलिस के कार्ड पूरे मामले को लेकर साहिबाबाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फर्जी पुलिस बनकर ऑटो चालकों से पैसे की वसूली की जाती थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया है. शातिर अपराधियों के नाम दिनेश कुमार और संदीप हैं. इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, नकली वर्दी और 7200 रुपए बरामद किए हैं. ये लोग इतने शातिर थे की इन्होंने अपने नाम से फर्जी पुलिस के कार्ड भी बनाए हुए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: