Ghaziabad News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के नंदग्राम क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग्स (Street Dog) को खाना खिला रही महिला से कार सवार ने छेड़छाड़ की. उसे खींचकर कार में बैठाने की कोशिश की. शोर मचाने पर महिला के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जल्दबाजी में शख्स ने एक कुत्ते को कुचल दिया. फिलहाल पुलिस (Ghaziabad Police) ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है.


मामला राजनगर एक्सटेंशन का है. यहां की गौड़ कॉस्केड सोसाइटी में महिला अपने परिवार के साथ रहती है. उसने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे वह पति के साथ वीवीआई सोसाइटी के नजदीक स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही थी. इस दौरान ग्रे कलर की ब्रेजा कार आई. इसमें बैठे शख्स ने उस पर अश्लील टिप्पणी की. साथ ही जबरन कार में बैठाने लगा. इसके बाद उसने शोर मचाया. इतने में आरोपी भागने लगा. 


पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है
उसने महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान कार के नीचे एक स्ट्रीट डॉग आ गया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना यूपी-112 और नंदग्राम थाना पुलिस को दी. इसके बाद घायल कुत्ते को अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है, जिससे आरोपी की कार के बारे में पता चल सके.


Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब खुलेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के कपाट?


बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के वंदना में जागरण देख कर लौट रहे 55 साल के जगदीश कन्नौजिया को चाकुओं से गोद दिया गया था. बताया जा रहा है जगदीश देर रात इलाके में हो रहे जागरण से लौट रहे थे. इधर, इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आ गया है.