Ghaziabad News: गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सभी चौंक जाएंगे. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह से एक सफेद रंग की कार रिवर्स गियर में चल रही है. 2 किलोमीटर तक यह गाड़ी दौड़ती रही. इसे देखकर ऐसा लगा कि किसी हॉलीवुड मूवी का सीन नजर आ रहा था या किसी मूवी की शूटिंग हो रही हैं.वहीं दूसरी ओर एक पुलिस की गाड़ी उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस दौरान पुलिस कार में एक से दो बार टक्कर भी मारती है. लेकिन इसके बावजूद बैक गियर में चला रहे गाड़ी को नहीं रोकते हैं.


बदमाश एक बार कार को थोड़ी देर के लिए रोकते है. लेकिन फिर उन्होंने गाड़ी दौड़ा ली और पुलिस को चकमा देकर दिल्ली की तरफ भाग निकले. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी एलिवेटेड रोड पर शराब पीकर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस की एक गाड़ी ने जब उसको ट्रेस किया और रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी को रिवर्स गियर में चलाना शुरू कर दिया. जिस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. 






पुलिस कर रही मामले की जांच
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी एलिवेटेड रोड पर शराब पीकर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस की एक गाड़ी ने जब उसको ट्रेस किया और रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी को रिवर्स गियर में चलाना शुरू कर दिया. कार में कौन था और पुलिस कर्मी की गाड़ी को देखकर क्यो भाग गए. अभी तक इन सभी बातों का खुलासा नहीं हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस गाड़ी की पहचान कर रही है. जिससे जल्द से जल्द इन अराजकतत्वों को पकड़ा जा सके.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अलका लांबा का उत्तराखंड दौरा, राज्य और केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप