गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका के घर में शव को दफन किया गया था. जिसे अब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.


दरअसल, मामला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के गांव खोराजपुर का है 18 साल का मुरसलीम कई दिनों से गायब चल रहा था. मुरसलीम के परिजनों ने उसे ढूंढने की तमाम कोशिश की और नहीं मिलने पर मुरादनगर थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करायी.


पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से जांच शुरू की


परिजनों ने गुमशुदा मुरसलीम की तलाश के लिए पोस्टर भी लगाए थे. इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि, मुरादनगर थाने में तहरीर मिली थी पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से इस मामले की तह में जुट गई थी.


सिम को 500 के नोट में डालकर एक कुल्फी वाले के हाथ में दिया था


पुलिस के अनुसार सीडीआर की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई. सिम एक कुल्फी वाले के पास मिला. उसने बताया कि इस सिम को 500 के नोट में लड़की ने छुपा कर दिया था. उसके बाद लड़की का हुलिया बनवाया गया फिर मामले की जांच की गई.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


कुल्फी वाले की मदद से लड़की के घर पहुंचे तो लड़की के घर से लड़के के शव को बरामद किया गया. प्रेम प्रसंग में की गई हत्या मामले की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें.


तालिबानी कब्ज़े के बाद काबुल में कैसे हैं हालात, भारत लौटीं पत्रकार ने सुनाई आप बीती, बोलीं- डर लगता था कि...