Ghaziabad News: गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने डीएम राकेश कुमार सिंह (Rakesh Singh) पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. इन नेताओं की एक चिट्टी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि डीएम ने उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलने से पहले अपमानित किया, जिससे आहत होकर वो वापस आ गए और उनकी उनकी सीएम से मुलाकात भी नहीं हो पाई. बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर को चाय पिलाने के बदले 700 रुपये भी चिट्ठी के साथ भेजे हैं. 


दरअसल ये पूरा मामला सीएम योगी ग़ाज़ियाबाद दौरे से जुड़ा है, रविवार को उन्हें गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में शामिल होना था. इस दौरान वो जल निगम के गेस्ट हाउस में रुके थे, सुबह नौ बजे बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, पूर्व विधायक रूप चौधरी समेत कई स्थानीय नेता सीएम से मिलने पहुंचे थे. 




बीजेपी नेताओं ने लगाया अपमान का आरोप
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि जब वो मुख्यमंत्री से मिलने गए तो उन्हें पहले एक हॉल में बिठा दिया गया और चाय-नाश्ता दिया. इसके बाद उन सभी को निकासी गेट पर पहुंचने के लिए कहा गया, जब वो यहां पहुंचे उन्हें लाइन लगाकर खड़े होने का कहा, जिससे उन्होंने अपमानित महसूस हुआ. इस पर डीएम ने कहा कि आपका सम्मान है, आपको चाय भी पिलाई गई है, इस बीच सीएम योगी अपने काफिले के साथ निकल गए और उनकी मुलाक़ात नहीं हो पाई. 


इस घटना के बाद बीजेपी के नेताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. इन 12 नेताओं ने गेस्ट हाउस से वापस आने के बाद डीएम को संयुक्त रूप से चिट्ठी लिखते हुए इसकी शिकायत की और कहा कि, 'आपके द्वारा सभी को निकासी गेट पर लाइन में लगाए जाने से उन्हें अपमानित होना पड़ा. आपने चाय पिलाने की बात कही तो उस चाय का 50 प्रति चाय के 700 भेजे जा रहे हैं.' 


UP Politics: 'राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करूंगा'- कपिल सिब्बल का दावा वायरल, जानिए क्या है सच