यूपी के गौतमबुद्धनगर जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए सोमवार (8 सितंबर) को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिले की तीनों तहसील जेवर, दादरी और सदर में एक साथ हुए इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण की दिशा में कदम उठाए.
कार्यक्रम के दौरान कुल 160 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 08 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
तीनों जिलों में समाधान दिवस का आयोजन
जेवर तहसील- जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशानुसार, जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. यहां कुल 72 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 03 का निस्तारण मौके पर किया गया. इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद किया.
दादरी तहसील- दादरी तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (भू-अधिकार एवं अपर कलेक्टर) बच्चू सिंह ने की. इस दौरान 85 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 05 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया. बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंचे और अधिकारियों ने गंभीरता से उनकी सुनवाई की.
सदर तहसील- सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ. यहां कुल 03 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्हें त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया.
प्रशासन की प्रतिबद्धता
संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य शासन और प्रशासन को जनता के करीब लाना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिकायतों को गंभीरता से लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्यवाही की जाए, ताकि जनता का भरोसा प्रशासन पर और मजबूत हो सके.
बेबी रानी मौर्य की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, गुस्साई मंत्री बोलीं- सीएम योगी से करूंगी शिकायत