Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बीते दो दिनों से जबरदस्त बारिश (Rain in UP) हुई है. लगाातर हो रही ये बारिश कई जगहों पर अब आफत बन गई है. ऐसा ही कुछ नजारा गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में देखने को मिला. दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सप्रेस एस्ट्रा (Express Astra) के पास सड़क का एक हिस्सा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. 


दरअसल, यूपी के ज्यादातर जिलों में बीते दो दिनों में जमकर बारिश हुई है. इसके वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. जबकि कई जगहों पर तो बारिश आफत बन गई है. ऐसा ही नजारा रविवार को ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. जहां बिसरख थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस एस्ट्रा अपार्टमेंट के पास सड़क धंस गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 



Watch: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- 2024 तक अमेरिका जैसी होगी यूपी की सड़कें


मौसम विभाग का अलर्ट
यूपी में रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आस-पास के इलाकों में आंधी चलने और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. यहां मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत और आस-पास के क्षेत्रों में भी गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर तक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावान जताई है. हालांकि, 12 अक्टूबर के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में 12 अक्टूबर के बाद बढ़ोतरी हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


Bahraich News: बारावफात के जुलूस के दौरान झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर