श्रावस्ती: जहां कोरोना ने देश में सैकड़ों जाने ले ली, जहां भीड़ ने हजारों को कोरोना दे दिया, लोग तड़प तड़प कर मरते रहे लेकिन यहां अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं. श्रावस्ती जनपद से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई हैं, जहां पर आस्था के नाम पर भीड़ इकट्ठी की गई. जनपद में गंगा दशहरा के नाम से मेले का आयोजन किया गया. यहां पर सैकड़ों की संख्या भीड़ जमा हुई ना किसी के चेहरे पर मास्क, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, इस हालत में कोरोना की लड़ाई को आखिर कैसे जीता जायेगा.


गंगा दशहरे मेले के नाम पर जुटी भीड़


रविवार को प्रदेश में वीकली लॉक डाउन है, जहां प्रदेश में सभी दुकानें, मॉल, सब कुछ बंद है, सड़कों पर सन्नाटा है. वहीं, श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा के नेवरिया गांव के रामगढ़ी शिव मंदिर में आस्था के नाम पर भीड़ बटोरी गई. शिव मंदिर पर बिना प्रशासन की अनुमति के गंगा दशहरे का आयोजन किया गया. मेले का नाम सुनते ही मेले में भीड़ जमा होने लगी, क्या बच्चे, क्या महिलाएं, क्या बड़े.. सब जमा हुए. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, ना ही किसी के चेहरों पर मास्क, लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई. ना ही इस मेले को रोकने वाला था. जहां कोरोना काल ने हजारों जिंदगियों को काल के गाल में खींच लिया.


पुलिस को परवाह नहीं


वहीं यहां करोना का डर किसी को नजर नहीं आ रहा है, लोग सैकड़ों की संख्या में जमा हुए. इस हालत में बड़ा सवाल यह है कि, करोना से जंग कैसे जीती जायेगी. वहीं, आपको बता दें, रविवार यानी वीकली लॉकडाउन भी है, लेकिन शायद सोनवा पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के बजाये चैन से सोती हुई नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें.


मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट का मामला, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सपा नेता उम्मेद पहलवान