Kannauj Gang Rape Case: यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध के आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आरोपी पीड़िता के घर में घुसकर उसके परिवारवालों से मारपीट करते हैं और फिर धमकी देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस की लचर कार्रवाई की गवाही देता ये मामला तालग्राम इलाके का है. आरोप है कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ लोग पीड़िता के घर में घुसे और परिवारवालों के साथ मारपीट की. केस वापस लेने की धमकी देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.


महिला के साथ गैंगरेप का मामला 27 जुलाई का है. महिला ने पुलिस को एक तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सोनू पटेल, निशु पटेल, विजय उर्फ बग्गड़ छत के रास्ते घर में घुस गए थे. बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया और मुंह में रुमाल ठूंसकर बारी-बारी से बलात्कार किया. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. आवाज होने पर महिला का पति जाग गया. शोर मचाने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.


पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. लिहाजा उसने 10 सितंबर को एक प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा किसी अन्य जिले में ट्रांसफर करने की मांग की थी. मुकदमा स्थानांतरण की जानकारी जैसे ही तालग्राम पुलिस को लगी तो थाने से कुछ पुलिसकर्मी घर आये और मुकदमे का समझौता करने का दबाव बनाने लगे.


पीड़िता का आरोप है कि समझौता करने से इनकार पर आरोपियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया. घर में घुसकर परिवार वालों की लाठी-डंडे से पिटाई की गई. पहले तो स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं की, लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस अधिकारियों ने सिर्फ एनसीआर में दर्ज कर लिया. पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज करेंगी कांग्रेस की रणनीति का खुलासा, जानें- कब घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार


Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में 'जल प्रलय' से हाहाकार, 5 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात