ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा भी जुटे. कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी.

  


बीजेपी ने राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बना दिया
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड और कांग्रेस की चुनौतियां एक हैं. ये बहुत ही संवेदनशील राज्य है. विकास भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. टम्टा ने कहा कि बीजेपी ने राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बना दिया है. मुख्यमंत्रियों ने कार्यकाल पूरा नहीं किया और बीजेपी ने उन्हें वापस बुला लिया. टम्टा ने कहा कि कांग्रेस में युवा चेहरों और अनुभवी नेताओं का समावेश है. गणेश गोदियाल और हरीश रावत दोनों हमारा चेहरा हैं. 


लिंगानुपात में राज्य की हालत खराब
प्रदीप टम्टा ने कहा कि राज्य में शिक्षा का सवाल है. लिंगानुपात में राज्य की हालत सबसे खराब है. हम लगातार पीछे की ओर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीतने पर अभियान में आगे रहने वाले चहरे को आगे बढ़ाया जाएगा. आम आदमी पार्टी को लेकर टम्टा ने कहा कि वो उत्तराखंड में कही रिलेवेंट नहीं है. सरकार बनने के बाद कांग्रेस बिजली को लेकर भी काम करेगी. 


रोजगार, करप्शन और पलायन बड़ा सवाल है
प्रदीप टम्टा ने कहा कि राज्य में रोजगार, करप्शन और पलायन का सवाल है. करप्शन को लेकर जांच की बात कही गई लेकिन जांच नहीं हुई. टम्टा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा स्थाई सरकार दी है. आज भी हम प्रदेश की जनता से वादा करते हैं कि कांग्रेस राज्य की जनता को स्थिर सरकार देगी. समाज के सभी वर्गों को न्याय देंगे. करप्शन रहित सरकार होगी. 



ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल बोले- गैरसैंण को राजधानी बनाने के मैं पक्ष में हूं


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई- प्रेमचंद अग्रवाल