पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता हाजी र‍ियाज अहमद का गुरुवार को तड़के कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे.


तड़के हुआ निधन


अहमद के दामाद आरिफ ने बताया कि हाजी रियाज़ अहमद को 24 अप्रैल को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ज़िला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. सांस लेने पर दिक्कत होने पर उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज तड़के करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.


दोपहर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा


उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव गौहर में दोपहर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. रियाज अहमद की गिनती सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सहयोगियों में होती थी.


अखिलेश ने हाजी रियाज अहमद के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा ‘‘ वरिष्ठ सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे. ’’


ये भी पढ़ें.


UP: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पिता-पुत्री को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस