UP Crime News: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. हनीट्रैप का शिकार पूर्व मंत्री हाजी अकबर हुसैन के बेटे नईम अकबर हुए हैं. नईम अकबर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कुंदरकी थाने में हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बाप बेटी समेत तीन पर मामला दर्ज कर लिया. नईम अकबर का कहना है कि एमबीबीएस करने के बाद कई वर्षों तक अलग-अलग अस्पतालों में काम किया. वर्तमान में तमिलनाडु से एमएस की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोप है कि पड़ोसी गांव बगरौआ की युवती ने नईम अकबर को मीठी-मीठी बातों से प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती नईम अकबर से मिलने दिल्ली भी पहुंच गई. दबाव बनाने पर दोनों कई बार घूमने गए. इस बीच युवती ने आपत्तिजनक फोटो खींचकर पीड़ित के मोबाइल पर भेजे.
लड़की की मीठी-मीठी बातों में फंसा पूर्व मंत्री का बेटा
युवती ने कई बार निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल भी की. उसके बाद रुपये की मांग शुरू हो गई. कुछ रकम देने पर भी मांग बढ़ती गई. मांग पूरी करने से इंकार करने पर शादी का दबाने लगी. उसने धमकी दी कि शादी नहीं करने पर बदनाम कर देगी. जहर खाकर आत्महत्या करने तक की बात कही. डर के मारे पीड़ित ने युवतकी को कुछ और रकम दे दी. परिजनों से बात करने का कहकर शादी को टाल गया.
15 लाख नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
ईद उल ज़ुहा पर 30 जून को घर आने पर युवती ने फोन कॉल कर 15 लाख रुपये की डिमांड की. बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. साथ ही क्षेत्रीय विधायक से शिकायत करने भी बात कही. पीड़ित ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पीड़ित के परिजनों ने युवती के पिता से बात की. आरोप है कि युवती की मां और बुआ ने बेटी की बात नहीं मानने पर परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि युवती का भाई भी साजिश में शामिल है.
तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पूर्व मंत्री के बेटे का कहना है कि पिता कई बार विधायक रहे हैं. ऐसे में छवि धूमिल करने के लिए लड़की और परिवार वालों ने जानबूझ कर ब्लैकमेल करने की रणनीति बनाई. इसलिए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता है.
आगरा में एक व्यक्ति की पिटाई के बाद मुंह पर किया पेशाब, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश