Ashutosh Gopal Tandon Death: उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके आशुतोष गोपाल टंडन का आज लंबी बीमार के चलते निधन हो गया. आशुतोष गोपाल टंडन पूर्व में नगर विकास मंत्री रह चुके हैं. उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वह लखनऊ पूर्वी सीट से वर्तमान में विधायक थे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन के पुत्र थे. आशुतोष गोपाल टंडन बीते काफी लंबे से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन पर सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति." 


अखिलेश यादव ने जताया दुख


यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "लखनऊ पूर्वी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री आशुतोष टंडन जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि."


लंबी बीमारी के बाद निधन


आशुतोष गोपाल टंडन को इसी साल जुलाई में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर वह आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर भी रखे गए थे. फिलहाल इलाज के दौरान कुछ समय के लिए उनकी हालत में सुधार देखा गया, जिसके बाद एक बार फिर से उनकी तबियत बिगड़ने लगी और कैंसर से जुझते हुए उनका आज निधन हो गया.






राजनाथ सिंह ने जताया शोक


वरिष्ठ बीजेपी नेता आशुतोष गोपाल टंडन के निधन पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दुख जताया और लिखा कि 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शान्ति!'.


तीन बार लखनऊ से चुने गए विधायक


बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन के पुत्र आशुतोष गोपाल टंडन साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा का सफर तय किया था. इससे पहले उन्होंने साल 2012 में लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. फिलहाल वह लखनऊ से तीन बार विधायक चुने गए थे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वह नगर विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे मंत्रालय संभाल चुके थे.


यह भी पढ़ेंः 
UP Cabinet Meeting: अयोध्या में आज योगी कैबिनेट की बैठक, रामलला के दर्शन के बाद इन फैसलों पर लग सकती है मुहर