Uttarakhand Politics: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshiyari) ने अपने राजनीतिक शिष्य और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को बड़ी सलाह दी है. एक कार्यक्रम के दौरान कोश्यारी ने सीएम धामी को साफ कहा कि आपके अधिकारी फील्ड में जाकर काम नहीं कर रहे हैं. अधिकारी फील्ड में नहीं जाएंगे तो जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. पूर्व राज्यपाल ने ये बात जिस मंच से ये कही उस वक्त वहां पर सीएम खुद भी मौजूद थे. 


कोश्यारी ने कहा कि पुष्कर धामी को अपने अधिकारियों से ये कहना चाहिए कि वो ग्राउंड पर जाकर काम करें, जो अधिकारी ग्राउंड पर नहीं जाते तो उन्हें घर पर ही बिठा दिया जाए. इतना ही नहीं कोश्यारी ने मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि आपके मंत्री भी फील्ड में नहीं जाते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि सीएम को अपने मैकेनिज्म बदलने की जरूरत है. 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई


भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के हित में काम कर रही है और अधिकारी भी क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नियुक्त भी किया है और यदि किसी स्तर पर कमी है, तो उसको भी पूरा किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोश्यारी द्वारा धामी सरकार को जो सलाह दी गई है, राज्य सरकार उसने मानते हुए आगे बढ़ेगी.


भगत सिंह कोश्यारी अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए कोश्यारी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से खुद को अपनी राजनीतिक जिम्मेदारी मुक्त करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वो इस पद से मुक्त होकर आगे का जीवन पढ़ाई-लिखाई कर बिताना चाहते हैं. जिसके बाद फरवरी महीने में उनकी गुजारिश को मानकर उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया था. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के इस अहम सदस्य ने छोड़ी पार्टी