Priya Dutt on Delhi Election Result 2025: कांग्रेस की पूर्व सांसद और सिने स्टार सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त आज शनिवार (8 फरवरी) को फिरोजाबाद पहुंचीं. नरगिस फाउंडेशन के कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंची प्रिया दत्त ने यहां नरगिस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रिया दत्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दिल से कांग्रेस की सिपाही हूं और चाहती हूं कि कांग्रेस जीते.

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कांग्रेस की हार पर दुख जताते हुए कहा कि वैसे तो मैं राजनीति से अभी दूर हूं लेकिन मैं दिल से चाहती हूं कांग्रेस अच्छा करे, आगे बड़े और चुनाव जीते. अभी समय खराब चल रहा है अफसोस है कि कांग्रेस दिल्ली में चुनाव हार गई है. उन्होंने कहा कि मैं अभी राजनीति से दूर हूं, नरगिस फाउंडेशन में काम कर रही हूं. मुझे खुशी है कि नरगिस फाउंडेशन में मैं स्वतंत्र रूप से कम कर पा रही हूं और मुझे काम करने की आजादी है और मैं इस फेडरेशन को आगे लेकर जाऊं. मेरा प्रयास लगातार जारी है.

गौरतलब है कि प्रिया दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस के पुराने सिपाही रहे थे और उनकी राजनीतिक विरासत को उत्तर मुंबई से प्रिया दत्त ने ही आगे बढ़ाया था. प्रिया दत्त उत्तर मुंबई से कांग्रेस की सांसद रही हैं और वह राजनीति से बेशक दूर है लेकिन उनके विचारधारा कांग्रेस के साथ लगातार जुड़ी हुई है. 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे साफ हो गए है. दिल्ली में बीजेपी ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी का दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खुला है.