Milkipur Bypoll Results 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61710 वोटों से हराया है. वहीं मिल्कीपुर में हुई सपा की हार पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा चीफ अखिलेश यादव को टैग करते हुए तंज कसा है.
कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अयोध्या के राजा राम हैं और राम ही रहेंगे, अवधेश नाम रखने से कोई “राम” नहीं बन सकता." बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद (अयोध्या) से अवधेश प्रसाद के जीत के बाद अखिलेश ने बयान देते हुए कहा था कि मारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं राजा अयोध्या.
सपा चीफ अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर बीजेपी ने जमकर विरोध किया था. अब अखिलेश के इसी बयान का आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा था कि अयोध्या के सांसद को अयोध्या का राजा कहना शर्मनाक है.
वहीं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "अयोध्या की जनता ने पहले से ही यह तय कर रखा था कि किसी भी हालत में समाजवादी पार्टी के अहंकार को चूर करना है और आज समाजवादी पार्टी का अहंकार चूर होगा और बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी." उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है और ऐतिहासिक दिन है. हमने दिल्ली जीती जैसे देश जीत लिया, हमने मिल्कीपुर जीता जैसे उत्तर प्रदेश 2027 का जीत लिया. सपा, AAP और कांग्रेस पार्टी समाप्तवादी पार्टी हैं. मोदी हैं तो मुमकिन है."