लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में तत्कालीन केन्द्र की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं. कल्याण सिंह ने दावा किया कि उस समय कांग्रेस के इशारे पर ही मुकदमा चलाया या था. उन्होंने ये भी कहा कि राजनैतिक विद्वेष के चलते उन्हें गलत फंसाया गया.


सीबीआई अदालत में पेश हुए कल्याण


कल्याण सिंह सोमवार को बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए थे. अदालत परिसर से निकलते हुए कल्याण सिंह ने संवाददाताआअें से कहा, 'उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी इसलिए राजनीतिक विद्वेष के कारण मेरे उपर निराधार और गलत आरोप लगाकर केन्द्र सरकार के इशारे पर मुकदमा चलाया गया.'


उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने और मेरी सरकार ने अयोध्या स्थित विवादित ढांचे की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये थे. इसके अलावा हमने उक्त ढांचे की सुरक्षा की दृष्टि से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी. समय-समय पर संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को विवादित ढांचे की सुरक्षा हेतु स्थिति के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे.


उन्होंने कहा, 'इस प्रकरण में तत्कालीन केन्द्र की कांग्रेस सरकार के इशारे पर राजनैतिक विद्वेष से मेरे उपर झूठे और निराधार आरोप लगाकर मुझे गलत फंसाया गया है. मैं निर्दोष हूं.'


ये भी पढ़ें:


यूपी: बाबरी विध्वंस मामले में CBI की विशेष अदालत में पेश हुये कल्याण सिंह, उमा भारती समेत कई नेताओं के दर्ज हो चुके हैं बयान