Prayagraj Hanuman Mandir News: ज्येष्ठ माह का दूसरे बड़े मंगलवार यानी आज संगम तट के बंधवा में स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु सुबह से ही आज श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भारी संख्या में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार में दूर-दूर से श्रद्धालु लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

दूर दूर से पहुंच रहे है श्रद्धालुहनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार देखे जाने लगी है. हनुमान का दर्शन पूजन करने के दौरान मंदिरों का परिसर जय श्री राम जय जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा. तुलसी की माला लड्डू चढ़ाने के लिए मंदिर में भीड़ लगी रही. वही दूसरी ओर भक्तों ने मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ भी किया. प्रयागराज के बंधवा में स्थित मंदिर के बाहर गांव के क्षेत्र से मनोकामना की पूरी होने पर निशान चढ़ाने वालों की भी खूब भीड़ रही.

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का खास महत्वबड़े हनुमान मंदिर में विश्राम की मुद्रा में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा का भाव श्रृंगार भी किया गया है. फूलों और फलों से लेटे हुए हनुमान जी का भाव श्रृंगार किया गया, साथ ही साथ हनुमान जी को छप्पन भोग का भोग भी लगाया जा रहा है. श्रद्धालु आरोग्य के देवता हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मंगल कामना भी कर रहे हैं.

इस मौके पर पूरे विश्व और देश के लोग कल्याण की कामना कर रहे हैं. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का एक खास महत्व भी माना जाता है. बताया जाता है कि अगर ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाए तो सारे संकट कट जाते हैं. इस बार ज्येष्ठ महीने में पांच मंगलवार पड़ रहे हैं, जिनका अपना अलग-अलग महत्व है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार भी कहा जाता है. 

(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मदरसों के सिलेबस में बड़ा बदलाव, ऑपरेशन सिंदूर किया गया शामिल