श्रावस्ती के इकोना इलाके के एक गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचाने वाले मगरमच्छ को आखिरकार काबू में ले लिया गया है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने देर रात मगरमच्छ को काबू में किया. बता दें कि गांव के लोग पिछले कई दिनों से मगरमच्छ के खौफ में जी रहे थे. मगरमच्छ के हमले का खतरा हर समय बना रहता खा. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली है.


इकौना थाना क्षेत्र के बरई पुर गांव में बीचो-बीच एक पुराना तालाब है. बरसात और बाढ़ में बहकर एक मगरमच्छ गांव में आ गया था. मगरमच्छ ने तालाब को अपना पुराने तालाब को अपना ठिकाना बनाया हुआ था. मगरमच्छ को जब भूख लगती तो वह तालाब से निकल कर गांव में आ जाता था. मगरमच्छ के आतंक से परेशान लोग शाम ढलते ही अपने घरों में कैद हो जाते थे.


सूचना पर वन विभाग की टीम भी आई, लेकिन वे इतने बड़े तालाब में मगरमच्छ को पकड़ नही पाई. गांव में तालाब किनारे एक गड्ढा था. इस गड्ढे को ग्रामीणों ने ढक कर रखा था. बीती रात गड्ढे को खोल दिया गया और तालाब में ईंट-पत्थर फेंककर मगरमच्छ को गुस्सा दिलाया गया. मगरमच्छ बिना सोंचे समझे तालाब से निकला और गड्ढे में फंस गया. इसके बाद डायल 112 की पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर मगरमच्छ को काबू में लिया.



ये भी पढ़ें:


Char Dham Yatra: रास्ता खुलने के बाद फिर से शुरू हुई चार धाम यात्रा, श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद की यात्रा के दौरान बैलगाड़ी पलटी, गिरने से बाल-बाल बचे