नई दिल्ली: दीवाली और छठ जैसे बड़े फेस्टिवल के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट हासिल करने के लिए यात्रियों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. नार्थ सेंट्रल रेलवे के बाद अब वेस्टर्न रेलवे ने भी फेस्टिवल पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.


वेस्टर्न रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली ये ट्रेनें होंगी – बांद्रा टर्मिनस – सुबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस – मऊ स्पेशल ट्रेन, सूरत – करमाली ट्रेन, सूरत – सुबेदारगंज ट्रेन और अंबेडकर – कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेनें. ऐसा माना जा रहा है कि इन ट्रेनों की शुरूआत से यात्रियों के लिए अब सफर करना बेहद आसान हो जाएगा.


यहां देखें त्योहार पर चलने वाली रेलगाड़ियों की लिस्ट
ट्रेन नम्बर 09191 : बांद्रा टर्मिनस – सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन, ये ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस  से हर बुधवार को चलेगी 19.25  बजे चलकर अगले दिन 22.20  बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच चलेगी.
ट्रेन नम्बर 09187 : सूरत – कर्माली स्पेशल 7.50 पर हर मंगलवार को चलकर अगले दिन 1.10 बजे पहुंचेगी. 
ट्रेन नम्बर : 09117 : सूरत – सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन जो कि हर शुक्रवार को 6 बजे चलकर 7.50 पर पहुंचेगी. ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच चलेगी. 
ट्रेन नम्बर 01906: अहमदाबाद – कानपुर सेंट्रल स्पेशल हर मंगलवार को 3.05 बजे अहमदाबाद से चलकर कानपूर सेंट्रेल अगले दिन 11.55 पर पहुंचेगी. ये ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. 
ट्रेन नम्बर 01676 : ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से लेकर मुजफ्फरपुर के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी. आनंद विहार से 22.50 बजे चलकर हर सोमवार और बुधवार को 22.00 पर अगले दिन पहुंचेगी. ये ट्रेन 11 अक्टूबर चलेगी
ट्रेन नम्बर 01675 : मुजफ्फरपुर – आनंदविहार फेस्टिवल स्पेशल 12 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच चलेगी. ये ट्रेन मुजफ्फपुर से 23.45 बजे चलकर 23.30 बजे पहुंचेगी
ट्रेन नम्बर 01670 : नई दिल्ली से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन चलेगी. ये दिल्ली से 19.25 बजे चलकर सोमवार और गुरूवार को 16..00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01669: दरभंगा से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो कि हफ्ते में दो दिन 12 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच चलेगी.
ट्रेन नम्बर 01638 : नई दिल्ली से बरौनी सुपरफास्ट ये नई दिल्ली से बरौनी के लिए हफ्ते में दो दिन 12 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच चलेगी.


ये भी पढ़ें:


Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें


Arjun Malaika Birthday Celebration: मलाइका अरोड़ा के 48वें बर्थडे पर जानिए अर्जुन कपूर ने क्या किया खास, देखिए जश्न की अनसीन तस्वीरें