Gonda News: गोंडा में होली पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की. जिलाधिकारी के आदेश पर की छापेमारी में विभाग ने 80 हजार रुपए कीमत की खराब मिठाइयां नष्ट करवाई. विभाग ने 20 हजार रुपए की रंगीन कचरी और 51 हजार रुपए के खाद्य तेल को सीज कर जांच के लिए भेजा है.

टीम ने जिलेभर में छापेमारी कर खोया, पापड़ और रंगीन कचरी के 25 नमूने भी लिए हैं. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान बाजारों में मिलावटी सामान की बिक्री न होने पाए. उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि विभागीय टीमें जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्या बोला?जहां भी मिलावट की सूचना मिलती है, तत्काल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस कार्रवाई से जिले के मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग का यह कदम जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है, क्योंकि मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशाधन विभाग द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिगत अभियान चलाया जा रहा है. बीते 06 मार्च  से लेकर दिनांक 13 मार्च तक यह अभियान चलाने का निर्देश मिला है. इस अभियान के तहत अब तक द् विभाग द्वारा जनपद में 25 विभिन्न खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहित किए गए है. जिसमें खोया रंगीन कचरी खाद्य तेल और बेसन मैदा पदार्थ शामिल है.

80 हजार रुपये की खराब मिठाइयों को नष्ट किया गयाकार्रवाई के दौरान कुछ खाद्यय पदार्थ जैसे खोया व अन्य मिठाई जो बेहद खराब दिख रही थी, उसकी विनीस्ट्रीकरण करवाया गया है. लगभग 80,000 रुपए कीमत के खराब मिठाइयों का विनिष्टीकरण करवाया गया है. लोगों से हम यही अपील करते हैं जो खाद्य पदार्थ हैं उसमें रंगीन खाद्य  जैसे रंगीन कचरी पापड़ को खाने से बचे और खराब मिठाईयां के सेवन से बचे.

यह भी पढ़ें- नोएडा: कई गाड़ियों को धक्का मारने वाला Thar ड्राइवर गिरफ्तार, किया गया 38,500 रुपये का चालान