Noida Thar Video: नोएडा में काली थार का वीडियो सुबह से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही काले रंग की थार के ड्राइवर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह थार गाड़ी उलटी दिशा में चला रहा था और उसने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को कुचल दिया था.
नोएडा के सेक्टर 16 में विपरीत दिशा में चलाते हुए थार गाड़ी से आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को कुचल कर आगे बढ़ने के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी थार चालक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. थार गाड़ी के आरोपी ड्राइवर सचिन लोहिया दिल्ली के आया नगर का रहने वाला है. इसके अलावा थार गाड़ी का 38,500 रुपये का चालान भी किया गया है.
नोएडा पुलिस की 2 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश में लगी हुई थी. डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने इस संबंध में एबीपी न्यूज को जानकारी दी थी. तब उन्होंने बताया था कि आरोपी कार चालक अपनी थार गाड़ी में स्पीकर लगवाने आया था. इसी दौरान स्पीकर के आकार को लेकर उसकी एक दुकानदार से बहस हो गई.
सीसीटीवी फुटेल भी पुलिस के पासपुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की वहां पर दुकानदार से बहस के बाद मारपीट हुई. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है. पुलिस कुछ और सीसीटीवी खंगाल रही थी. हालांकि जांच के दौरान ही उसे ड्राइवर के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गैस सिलेंडर की वजह से नहीं की शादी! सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बयान से किसकी ओर किया इशारा?
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी सचिन लोहिया सफेद रंग की टी शर्ट पहने दुकानदार से पहले बहस करता है. बहस के बाद वह दुकानदार को थप्पड़ मारता है. इसी दौरान अलग-बगल के बाकी दुकानदार भी वहां पहुंच जाते हैं. ये देखकर आरोपी सचिन दुकान से भाग कर अपनी कार में जाता है और फिर भाग जाता है.