वाराणसी में गंगा और वरुणा के बढ़ते जलस्तर के बाद बाढ़ ने आम जनजीवन को त्रस्त कर दिया है. इसका असर बच्चों के पठन-पाठन पर भी पड़ता देखा जा रहा है. बारिश और बाढ़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने 5 और 6 अगस्त को सभी विद्यालय बंद रखने के दिशा निर्देश दिए हैं. विशेष तौर पर वरुणा तटवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों में भी नदी का पानी पहुंच चुका है.
कल भी बंद रहेंगे वाराणसी में सभी स्कूल !
वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब 1 मीटर ऊपर देखा जा रहा है. 72 मी के ऊपर गंगा का जलस्तर होने के बाद बाढ़ ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है और यह सिलसिला हफ्तों से जारी है. वहीं वरुणा तटवर्ती क्षेत्र में हालात और भी बेकाबू हैं. इस क्षेत्र में लोगों का आवागमन, खाना पीना रहना साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित है. वहीं वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ और बारिश को ध्यान में रखते हुए 5 और 6 अगस्त को कक्षा प्री प्राइमरी से 12 तक सभी स्कूल को बंद रखने का दिशा निर्देश दिया गया है. और अगर 6 अगस्त के बाद स्थिति सामान्य होती है तो पुनः सभी विद्यालय अपने निर्धारित समय से खुलेंगे.
हफ्तों से इन क्षेत्रों का पठन पाठन प्रभावित
वाराणसी के वरुणा तटवर्ती क्षेत्र में हफ्तों से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित है. दरअसल इस क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद घरों तक पानी पहुंच गया है. आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया, इसकी वजह से बच्चों के स्कूल आने जाने पर भी प्रभाव देखा गया. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि वरुणा का जलस्तर जल्द से जल्द कम हो जिसके बाद आम जनजीवन सामान्य हो सके.