देहरादून. उत्तराखंड की सियासत में मचा तूफान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब शांत होता दिख रहा है. राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम रेस में हैं, लेकिन प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत का सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है. पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर सीट से विधायक धन सिंह रावत का नाम अगले सीएम के दावेदार के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. हालांकि, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस आज सुबह 10 बजे के बाद ही खत्म होगा. दरअसल, आज देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में नया सीएम चुना जाना है. बताया जा रहा है कि धन सिंह रावत को देहरादून बुलाया गया है. उन्हें देहरादून लाने के लिए हेलिकॉप्टर भी भेजा गया था.


पहली बार विधायक बने धन सिंह रावत
धन सिंह रावत उत्तराखंड सरकार में सहकारिता, उच्च शिक्षा, दु्ग्ध विकास, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. पौड़ी जिले के पैठनी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय रावत अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. बताया जाता है कि वह निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी हैं. साल 2017 में वो श्रीनगर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने. धन सिंह रावत इतिहास और राजनीतिक विज्ञान में एमए हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान में पीएचडी भी की है.


एबीवीपी से शुरू हुआ राजनीतिक करियर
धन सिंह रावत का राजनीतिक करियर बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू हुआ था. धन सिंह एबीवीपी में प्रदेश मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो बीजेपी में संगठन मंत्री और बीजेपी उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. फिलहाल वो उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.


इसके अलावा धन सिंह रावत राम जन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलन में भी वो काफी सक्रिय थे. इस आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.


ये भी पढ़ें:



त्रिवेंद्र रावत की जगह उत्तराखंड का 9वां मुख्यमंत्री कौन? आज विधायक दल की बैठक, ये 4 नाम रेस में सबसे आगे


उत्तराखंड में आखिर क्यों 5 साल पूरे नहीं कर पाता है कोई भी मुख्यमंत्री?